वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए वर्धा के अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले अपने अन्य 6 मित्रों के साथ परीक्षा देकर सावंगी लौट रहे थे। तभी देवली तहसील के पास वर्धा-तुलजापुर मार्ग पर सेलसुरा में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। जिसके कारण एसयूवी एक पुल से टकराकर 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी। सातों मेडिकल छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ये सभी सावंगी के दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज में मेडीसिन के स्टूडेंट थे। मृतकों की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीयूष जगताप, सवांगी मेघे थाना निरीक्षक बालासाहेब थोराट, उप निरीक्षक चेतन बोरखेड़े, सहायक उप निरीक्षक राजू उराडे मौके पर पहुंच गए। राहत व बचाव कार्य जारी है।
आविष्कार रहांगदाले, नीरज चव्हाण, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति।
Copyright (c) 2021 khabarsabtak24 All Right Reseved
0 Comments