नागपुर. उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार दोबारा स्थापित होने की खुशी में महाराष्ट्र उत्तर भारतीय मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय पांडे ने स्वामी निर्मलानंद जी से आशीर्वाद लेकर गीता मंदिर परिसर में बीजेपी की उत्तर प्रदेश और देश के अन्य 4 राज्यों में जीत की खुशी में लड्डू बांटे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सदा इस देश को आगे बढ़ाएगी।
इस अवसर पर समाजसेवी केतन सूचक पालीवाल, समाज अध्यक्ष बसंत पालीवाल, एनसीसीएल के सचिव तरुण निर्बाण, नागपुर भारतीय जनता पार्टी शहर मीडिया सह प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, सिद्धार्थ वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता,भूमि गुप्ता , सुधा गुप्ता, मंगला उदापुरे, कमला साहू, सीमा बनावदे, प्रभा गुप्ता, जानकी रामानुज , आशा मुदलियार उपस्थित थे।
Copyright (c) 2021 khabarsabtak24 All Right Reseved
0 Comments